हथियारा के ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

फोटो अजय में ग्रामीण नाम से.कैप्सन : नाराजगी जताते हथियारा के ग्रामीण. देवघर. नवाडीह पंचायत के अंतर्गत हथियारा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को पतारडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट डालने के लिए पहुंचे थे. वोट डालने के बाद जब ग्रामीण बूथ संख्या -77 से वोट डाल कर जब बाहर निकले. तो उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

फोटो अजय में ग्रामीण नाम से.कैप्सन : नाराजगी जताते हथियारा के ग्रामीण. देवघर. नवाडीह पंचायत के अंतर्गत हथियारा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को पतारडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट डालने के लिए पहुंचे थे. वोट डालने के बाद जब ग्रामीण बूथ संख्या -77 से वोट डाल कर जब बाहर निकले. तो उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह प्रशासनिक महकमे की चूक है. यही वजह है कि नवाडीह पंचायत में बूथ होने के बावजूद छह किमी की दूरी तय कर खेत खलिहान पार कर हथियारा के 350 वोटर पतारडीह में वोट डालने के लिए पहुंचेंगे. इससे पहले देवघर बीडीओ ने लोकसभा चुनाव के बाद समस्या की जानकारी होने पर ग्रामीणों से मिल कर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया था. उसके बाद एसडीओ व एक्स्क्यूटिव मजिस्ट्रेट प्रेमलता मूर्म ने भी आश्वासन दिया. मगर समस्या का निदान नहीं निकला. आश्वासनों के घुट पिलाने के बाद विधानसभा चुनाव में फिर वोट करने पतारडीह पहुंचे हैं. आखिर समस्या कब दूर होगी. यह कोई नहीं बता रहा है. विरोध जताने वालों में राधिका देवी, टीका देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, विनय कुमार मंडल, उमेश बैठा, श्रीांत यादव, वैद्यनाथ मंडल आदि

Next Article

Exit mobile version