देर रात अफरा-तफरी के बीच जमा हुआ इवीएम

फोटो सुभाष में -सीआरपी के हवाले सुरक्षा का जिम्मा-दर्जनों काउंटर के जरिए जमा लिया गया इवीएम -कुल 810 बूथों का इवीएम हुआ जमा-देवघर के 423 बूथ व मधुपुर के 287 बूथों पर हुआ मतदानमुख्य संवाददाता, देवघरचौथे चरण के मतदान के बाद दोपहर चार बजे से ही डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में बने स्ट्रांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 11:02 PM

फोटो सुभाष में -सीआरपी के हवाले सुरक्षा का जिम्मा-दर्जनों काउंटर के जरिए जमा लिया गया इवीएम -कुल 810 बूथों का इवीएम हुआ जमा-देवघर के 423 बूथ व मधुपुर के 287 बूथों पर हुआ मतदानमुख्य संवाददाता, देवघरचौथे चरण के मतदान के बाद दोपहर चार बजे से ही डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा करने के लिए मतदानकर्मियों का आना जारी हो गया. देर रात तक इवीएम जमा करने के लिए अफरा-तफरी रही. हालांकि सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने देवघर और मधुपुर विधानसभा के लिए अलग-अलग 10 से 12 काउंटर बनाया था. जिसमें कतारबद्ध होकर बूथ वाइज मतदान दल इवीएम व जरूरी कागजात जमा कर रहे थे. जमा करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. ठंड के मौसम में मैदान में रात गुजार कर मतदान कर्मी अपनी बारी का इंतजार करते रहे. ज्ञात हो कि देवघर व मधुपुर में कुल 810 बूथों पर मतदान हुआ था. जिसमें देवघर में 423 व मधुपुर के लिए 287 बूथों पर मतदान हुआ था. देर रात तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल सहित कई अधिकारी डटे रहे. सीआरपी की सुरक्षा में स्ट्रांग रूमदोनों विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग हॉल में रखे गये इवीएम के स्ट्रांग की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस को गया है. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के चारों ओर और स्ट्रांग रूम तक सीआरपी ने मोरचेबंदी की है.