माता शादरा ठाकुर की मनी जयंती

देवघर. रोहिणी के पिपरटोला स्थित कल्पतरु श्री रामकृष्ण मठ में शारदा ठाकुर की जयंती सामरोहपूर्वक मनी. इस अवसर पर पुरोहित नारायण पांडेय व आचार्य मनोज झा ने ठाकुर रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा ठाकुर व स्वामी विवेकानंद की तसवीर की पूजा अर्चना की. कल्पतरु के निदेशक उमेश कुमार ने मां शारदा के जीवन पर प्रकाश डाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 11:02 PM

देवघर. रोहिणी के पिपरटोला स्थित कल्पतरु श्री रामकृष्ण मठ में शारदा ठाकुर की जयंती सामरोहपूर्वक मनी. इस अवसर पर पुरोहित नारायण पांडेय व आचार्य मनोज झा ने ठाकुर रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा ठाकुर व स्वामी विवेकानंद की तसवीर की पूजा अर्चना की. कल्पतरु के निदेशक उमेश कुमार ने मां शारदा के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने माता शारदा को ठाकुर रामकृष्ण के जीवन की प्रेरणा बताया. अध्यक्ष विष्णुकांत जोशी ने माता शारदा को नारी जाति का आदर्श बताया. सन्यासी उदय महाराज ने रामकृष्ण परमहंस के ऊंचा आध्यात्मिक लक्ष्य पाने के पीछे मां शारदा का समर्पण बताया. इस दौरान देवदत्त रेणु, जगमोहन गौतम, केदार दास, लोकनाथ तिवारी, सुमित पांडेय, अवध किशोर पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, चंदन पांडेय, भास्कर झा, समाजसेविका शारदा देवी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version