देवघर में 17 व मधुपुर में नौ फीसदी वोटों का हुआ इजाफा
देवघर: खराब मौसम व ठंड के बावजूद देवघर और मधुपुर के वोटरों ने मतदान में अच्छा उत्साह दिखाया. यही कारण है कि सबों के सहयोग से चौथे फेज में देवघर और मधुपुर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार और एसपी राकेश बंसल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही. […]
देवघर: खराब मौसम व ठंड के बावजूद देवघर और मधुपुर के वोटरों ने मतदान में अच्छा उत्साह दिखाया. यही कारण है कि सबों के सहयोग से चौथे फेज में देवघर और मधुपुर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार और एसपी राकेश बंसल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2009 के विधानसभा चुनाव की तुलना में देवघर में 17% व मधुपुर में 9% वोट का इजाफा हुआ है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम के अनुसार देवघर विधानसभा में 2% वोट कम और मधुपुर में 2%अधिक वोट पड़े हैं.
शहर की अपेक्षा गांवों में अधिक उत्साह
मतदान के दौरान जो वोटिंग का प्रतिशत आया है. इस बार देवघर हो या मधुपुर शहर की अपेक्षा गांवों के वोटरों में अधिक उत्साह दिखा. अधिकाधिक संख्या में वोटर घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि देवघर विधानसभा में इस बार 58} प्रतिशत शहरी मतदाता ने वोट किया जबकि गांवों में 68} वोटरों ने वोट डाले. इसी तरह मधुपुर में 61} वोटर ही घरों से निकले. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 72} वोटरों ने वोट डाला. इस तरह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का असर चौथे फेज के चुनाव में दिखा. इस अवसर पर डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह और डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा भी उपस्थित थे.
शांतिपूर्ण बीता चौथा फेज: एसपी
एसपी राकेश बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वोटरों ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. खासकर सुदूर ग्रामीण इलाका हो या बॉर्डर का इलाका सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. लोगों ने उत्साह दिखाया है. सबों की सक्रियता का ही नतीजा है कि कोई अप्रिय वारदात नहीं हुआ. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया जायेगा.