झाविमो के दो समर्थकों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदिया में झाविमो के दो समर्थकों को ग्रामीणों ने बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की. आक्रोशित मतदाताओं ने उन्हें विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया. मतदाताओं का आरोप था कि झाविमो के प्रत्याशी सहीम खान के भतीजा मैनतुल्ला खान ने अपने समर्थकों के साथ मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:33 AM

मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदिया में झाविमो के दो समर्थकों को ग्रामीणों ने बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की. आक्रोशित मतदाताओं ने उन्हें विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया.

मतदाताओं का आरोप था कि झाविमो के प्रत्याशी सहीम खान के भतीजा मैनतुल्ला खान ने अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया. जिसे लेकर ग्रामीणों व झाविमो समर्थकों के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद हाथापाई हो गयी. आक्रोशित आदिवासियों ने मैनतुल्ला को एक अन्य समर्थकों के साथ मारपीट की.

मतदान केंद्र परिसर के ही दूसरे कमरे में बंद कर इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी एनके लाल को दी. निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ सह दंडाधिकारी संतोष कुमार चौधरी तीन बजे घटनास्थल पर पहुंचे व दोनों को कमरे से निकाला. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के दौरान मतदान केंद्र पर पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति थी, लेकिन आदिवासियों व अन्य मतदाताओं को आक्रोश को देखते हुए वे बेबस नजर आये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या कहते हैं बीडीओ : बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर वे मतदान केंद्र संख्या 148 पर पहुंच कर कमरा बंद कर दिया. दोनों झाविमो समर्थकों को मुक्त करा कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version