वरीय अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा

– संघ की ओर से 20 हजार रुपये की सहायता राशि देने का प्रस्तावविधि संवाददाता, देवघरवरीय अधिवक्ता ब्रज भूषण दुबे के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ भवन देवघर के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने कहा कि ब्रजभूषण दुबे बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

– संघ की ओर से 20 हजार रुपये की सहायता राशि देने का प्रस्तावविधि संवाददाता, देवघरवरीय अधिवक्ता ब्रज भूषण दुबे के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ भवन देवघर के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने कहा कि ब्रजभूषण दुबे बहुत ही सरल स्वभाव के थे. उन्होंने अधिवक्ता संघ की सदस्यता 1970 में ग्रहण की थी. बताया गया है कि वह बीमार चल रहे थे तथा उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 72 वर्ष के करीब थी. अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गये. शोक सभा में संघ की ओर से 20 हजार रुपये की सहायता राशि उनकी विधवा को देने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर संघ के महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता मदन मोहन राय, वासुदेव प्रसाद दुबे, बद्री प्रसाद मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version