अतिसंवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स रहेंगे तैनात
सोनारायठाढ़ी. २० दिसंबर को होने वाले जरमुंडी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गयी है. सोमवार को सोनारायठाढ़ी में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच चुकी है. प्रखंड में कुल 43 मतदान केंद्र है. जिसमें 14 अतिसंवेदनशील व 18 संवेदनशील मतदान केंद्र है. शेष 11 मतदान केंद्र सामान्य हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए थाना समीप […]
सोनारायठाढ़ी. २० दिसंबर को होने वाले जरमुंडी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गयी है. सोमवार को सोनारायठाढ़ी में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच चुकी है. प्रखंड में कुल 43 मतदान केंद्र है. जिसमें 14 अतिसंवेदनशील व 18 संवेदनशील मतदान केंद्र है. शेष 11 मतदान केंद्र सामान्य हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए थाना समीप थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हर संदिग्धों पर कड़ी नजर रहेगी. साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों पर पाला मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी.