झाविमो प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क

फोटो 15 चितरा 02 जनसम्पर्क करते झाविमो प्रत्याशी रणधीर सिंह व अन्यचितरा. विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मंझलाडीह, चिकनिया, धमना, बीरमाटी, भवानीपुर, दमगढ़ा, आसनबनी, चितरा, पलमा, कुशमाहा, राउतरा, दिग्घी आदि गांवों का दौरा किया. रणधीर ने झामुमो के पक्ष मतदान की अपील की. इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

फोटो 15 चितरा 02 जनसम्पर्क करते झाविमो प्रत्याशी रणधीर सिंह व अन्यचितरा. विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मंझलाडीह, चिकनिया, धमना, बीरमाटी, भवानीपुर, दमगढ़ा, आसनबनी, चितरा, पलमा, कुशमाहा, राउतरा, दिग्घी आदि गांवों का दौरा किया. रणधीर ने झामुमो के पक्ष मतदान की अपील की. इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद राणा, जियाराम कोल, मंटू कोल, सर्जन मरांडी, गणेश मंडल, केटी मियां, संतोष महतो, रवींद्र मंंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version