बैठक में विवेकानंद की जयंती पर मैराथन दौड़ कराने का निर्णय

फोटो दिनकर के फोल्डर में रन के नाम से-ऊर्जा बचाओ, देश बचाओ है मकसद -इच्छुक धावकों को भरना होगा फार्मसंवाददाता, देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में कुलदीप महतो की अध्यक्षता में महती बैठक केके स्टेडियम में की गयी. इसमें सर्वसम्मति से नमन सपूतों को युवा मैराथन दौड़ तृतीय करने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

फोटो दिनकर के फोल्डर में रन के नाम से-ऊर्जा बचाओ, देश बचाओ है मकसद -इच्छुक धावकों को भरना होगा फार्मसंवाददाता, देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में कुलदीप महतो की अध्यक्षता में महती बैठक केके स्टेडियम में की गयी. इसमें सर्वसम्मति से नमन सपूतों को युवा मैराथन दौड़ तृतीय करने का निर्णय लिया गया. यह स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी 2015 को आयोजन किया जायेगा. इसमें हिस्सा लेनेवालों को फार्म भरना होगा. इसके लिए समिति के पदाधिकारियों से संपर्क करना होगा. बैठक में नारायण टिबड़ेवाल, कमल चंद्र सरकार, विजय पांडेय, पंकज कुमार, अमरेश कुमार, गुड्डू कुमार, विवेक कुमार तिवारी, आलोक राय, अशोक अग्रवाल, पप्पू कुमार, संदीप जायसवाल, दीपक लाट, राजेश केसरी, राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version