सारठ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
संवाददाता, देवघरदेवघर व मधुपुर विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अब प्रशासन सारठ विधानसभा चुनाव की तैयारी जुट गयी है. सारठ विधान सभा के लिए अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जायेगा. सारठ विधानसभा के सारठ […]
संवाददाता, देवघरदेवघर व मधुपुर विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अब प्रशासन सारठ विधानसभा चुनाव की तैयारी जुट गयी है. सारठ विधान सभा के लिए अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जायेगा. सारठ विधानसभा के सारठ व पालोजोरी प्रखंडों के सभी बूथों में बुनियादी सुविधाओं को दो दिनों के अंदर फाइनल टच देने का निर्देश दिया गया है. बूथों में पेयजल, बिजली व शौचालय जैसी सुविधाएं फाइनल करना है. इसके अलावा जिन स्थानों पर सुरक्षा बलों का ठहराव होगा उन स्थानों पर भी सारी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. सारठ विधान सभा में भी कई बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया है.