डीप्रो डिजाइन ने किया करियर काउंसेलिंग एंड अवेयरनस कार्यक्रम

संवाददाता, देवघर डीप्रो डिजाइन आर्क द्वारा रेड रोज स्कूल में करियर काउंसेलिंग एंड अवेयरनेस सत्र का आयोजन किया गया. अवेयरनेस सत्र में विद्याल के कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने भाग लिया. संस्थान द्वारा आमंत्रित करियर काउंसेलर अमित चतुर्वेदी ने 12वीं के बाद अपनी रूचि के अनुसार करियर विकल्प चुनने एवं आने वाली बाधाओं को सुलभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:02 AM

संवाददाता, देवघर डीप्रो डिजाइन आर्क द्वारा रेड रोज स्कूल में करियर काउंसेलिंग एंड अवेयरनेस सत्र का आयोजन किया गया. अवेयरनेस सत्र में विद्याल के कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने भाग लिया. संस्थान द्वारा आमंत्रित करियर काउंसेलर अमित चतुर्वेदी ने 12वीं के बाद अपनी रूचि के अनुसार करियर विकल्प चुनने एवं आने वाली बाधाओं को सुलभ एवं सुदृढ़ रूप से पार करने के कई सटीक उपाय बताये. करियर एक्सपर्ट ने कहा कि देवघर के छात्रों में बहुत जिज्ञासा है. जरूरी है कि उनकी क्षमताओं को सही मार्गदर्शन मिले. सेमिनार का मूल उद्देश्य इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को आर्किटेक्चर के समकक्ष विकल्प के रूप में लेना और नेशनल एप्टीच्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) और जेइइ की परीक्षा में बी आर्क के ऑप्शन को चयन करना था. संस्थान की निदेशक शिखा सांकृत्य ने बताया कि संस्थान में सात दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन होगा. वर्कशॉप के माध्यम से बच्चे आर्किटेक्चर से जुड़े बारीकियों को समझ पायेंगे. मौके पर आरके झा, अनिल कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version