देवघर : देवघर जिला में बुधवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमे साधना भवन एसबीआई बैंक मैनेजर समेत तीन बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की है. बुधवार को मिले संक्रमित मरीजों के साथ जिले में कुल कोरोना केस का आंकड़ा बढ़कर 1311 हो गया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को मुंबई थायरोकेयर से आठ, ट्रू-नेट से तीन लोग ओर एंटीजन किट से 10 तथा एसआरएल जसीडीह से दो की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. इसमे एसबीआई साधना भवन ब्रांच के बैंक मैनेजर समेत बैंक के तीन कर्मी, एक पुलिस कर्मी, सहित जसीडीह के एक, दुखी साह लेन, बिलासी, के अलावा सदर अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं.
साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र व ग्रमीण इलाके के भी मरीज शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार की देर रात से ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क की जा रही है, जिन संक्रमितों से संपर्क हुई है, उन्हें फिलहाल होम कोरेंटिन किया गया है. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमितों में लक्षण दिखने वाले मरीजों को कोविड अस्पताल व जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जायेगा. साथ ही सभी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपलिंग करायी जायेगी.
posted by : sameer oraon