चितरा: थाना क्षेत्र के पलमा गांव में 23 अप्रैल की शाम आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये.
घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. आवेदन कर्ता सुशील सिंह के अनुसार, उनके घर के सामने स्थित निजी आम के पेड़ से एक लड़का पत्थर मार कर आम तोड़ रहा था.
उनकी पुत्री ने जब मना किया तो प्रकाश सिंह, सुशील सिंह सहित तीन लोगों ने बच्ची को पीटा. शिकायत करने जब अपने पुत्र राजेश सिंह के साथ प्रकाश सिंह के घर गये तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए पिता पुत्र को धारदार हथियार से पीट कर घायल कर दिया.