पालोजोरी.. कैसी हो बुजुर्गों की उम्मीदों वाली सरकार

फोटो 17 तारीख के फोल्डर में पालोजोरी. बुजुर्गों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन व मान-सम्मान की रक्षा करने के साथ समय पर वृद्धा पेंशन दिलाने में सक्षम सरकार की उम्मीद करते हैं. मसरूद्दीन अंसारीबुजुर्गों व गरीबों को समय पर वृद्ध पेंशन, उचित स्वास्थ्य सुविधा समेत मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिला सके. ऐसी ही सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

फोटो 17 तारीख के फोल्डर में पालोजोरी. बुजुर्गों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन व मान-सम्मान की रक्षा करने के साथ समय पर वृद्धा पेंशन दिलाने में सक्षम सरकार की उम्मीद करते हैं. मसरूद्दीन अंसारीबुजुर्गों व गरीबों को समय पर वृद्ध पेंशन, उचित स्वास्थ्य सुविधा समेत मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिला सके. ऐसी ही सरकार से उम्मीद है.शहीद अंसारी ऐसी सरकार हो जा समय पर सरकारी सुविधाओं का लाभ दिला सके. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था कायम कर सके. रामचंद्र भंडारीगरीब के योजनाओं को कड़ाई से लागू करते हुए किसानों के खेतों में पानी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम सरकार की उम्मीद करते हैं़ पोरान राउतअल्पसंख्यकों, गरीबों बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सकने में सक्षम हो. वृद्धा पेंशन योजना को कड़ाई से लागू करा सके. यही सरकार से उम्मीद है. नाजीर मियां नयी सरकार से बुजुर्गों को काफी अपेक्षाएं हैं. योजनाओं का लाभ समय पर मिले व इनका फायदा लेने के लिए कार्यालय का चक्कर ना काटना पड़े. नरेश दासनयी सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो. साथ-ही बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाली सरकार हो.श्रवण मोदीबुजुर्गों को आसानी से वृद्धा पेंशन, आवास व सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाये. शिक्षा पर विशेष ध्यान देने वाली सरकार हो.भरत प्रसाद साह

Next Article

Exit mobile version