तेल चोरी मामले में पुलिस के सहयोग की बात बेबुनियाद
एसडीपीओ ने पत्र भेज कर जतायी आपत्तिदेवघर. पाइपलाइन में लगे वाल्व से एक घंटे में फुल हो सकता 60 टैंकर तेल संबंधी छपी खबर पर सदर एसडीपीओ ने संपादक को पत्र भेजा है, जिसमें हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में हो रही चोरी में,” स्थानीय पुलिस के सहयोग रहने से इनकार नहीं किये जाने संबंधी पंक्ति पर ”गहरी […]
एसडीपीओ ने पत्र भेज कर जतायी आपत्तिदेवघर. पाइपलाइन में लगे वाल्व से एक घंटे में फुल हो सकता 60 टैंकर तेल संबंधी छपी खबर पर सदर एसडीपीओ ने संपादक को पत्र भेजा है, जिसमें हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में हो रही चोरी में,” स्थानीय पुलिस के सहयोग रहने से इनकार नहीं किये जाने संबंधी पंक्ति पर ”गहरी आपत्ति जतायी है. साथ ही इस तथ्य को आधारहीन व बेबुनियाद बताया है. आगे उन्होंने पत्र में कहा है कि पाइपलाइन से तेल की चोरी होना अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है एवं जिस तरीके से पाइपलाइन से तेल चोरी की जा रही है, उससे कभी भी भीषण दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इससे आसपास के गांवों में सुरक्षात्मक खतरा उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने कहा है कि पुलिस अपने स्तर से इस चोरी को रोकने हेतु प्रयासरत है एवं निकट भविष्य में इस गिरोह के पकड़े जाने की संभावना है . संपादक