बाइक दुर्घटना में चालक की मौत, राहगीर घायल
फोटो सुभाष के फोल्डर में- बांका जिले के कटोरिया थानांतर्गत जेरुआ गांव का निवासी था रोहित गोस्वामी देवघर. घर से बाजार जाने के क्रम में एक बाइक सवार ने पहले राहगीर को धक्का मारा और एक तरफ बाइक गिरा व दूसरी तरफ एक पोल से वह जा टकराया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में- बांका जिले के कटोरिया थानांतर्गत जेरुआ गांव का निवासी था रोहित गोस्वामी देवघर. घर से बाजार जाने के क्रम में एक बाइक सवार ने पहले राहगीर को धक्का मारा और एक तरफ बाइक गिरा व दूसरी तरफ एक पोल से वह जा टकराया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के आन ड्यूटी डॉक्टर ने बाइक सवार सीमावर्ती बांका जिले के कटोरिया थानांतर्गत जेरुआ गांव निवासी रोहित गोस्वामी (25) को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल राहगीर चांदन थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी परमेश्वर यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि रोहित राजमिस्त्री का काम करता था. कुछ सामान लाने के लिये घटना के पूर्व बाइक से कटोरिया बाजार जा रहा था. परिजनों के मुताबिक दुल्लीसार गांव के समीप अचानक परमेश्वर बीच सड़क पर आ गया. उसे बचाने के लिये ब्रेक भी लगाया. बावजूद गाड़ी से परमेश्वर को धक्का लगा और एक तरफ बाइक गिरी व दूसरे तरफ उसका सिर एक पोल से टकरा गया. दोनों को गंभीर चोट लगी थी. मामले की सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी थी.