बीएसएफ व एसटीएफ के जवानों को हुआ मलेरिया
देवघर. विधानसभा चुनाव ड्यूटी में देवघर जिला में प्रतिनियुक्ति पर पहुंचे बीएसएफ व एसटीएफ के एक-एक जवान मलेरिया से पीडि़त हो गये हैं. साथियों की मदद से बीएसएफ जवान रोहिणी कोल्हाबाद निवासी मुकेश राउत व एसटीएफ रांची से आये जवान सुधीर कुमार तिवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों का […]
देवघर. विधानसभा चुनाव ड्यूटी में देवघर जिला में प्रतिनियुक्ति पर पहुंचे बीएसएफ व एसटीएफ के एक-एक जवान मलेरिया से पीडि़त हो गये हैं. साथियों की मदद से बीएसएफ जवान रोहिणी कोल्हाबाद निवासी मुकेश राउत व एसटीएफ रांची से आये जवान सुधीर कुमार तिवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मुकेश चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति पर सारठ विधानसभा आया था. डॉक्टर ने दोनों की सेहत में सुधार की बात कही है.