Loading election data...

स्काउट्स एंड गाइड के प्रशिक्षण में 233 प्रतिभागी हुए शामिल

स्काउट्स एंड गाइड के कैंप में विभिन्न जिला संघों से 233 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आसनसोल, सेंट्रल, सीएलडब्लयू, हावड़ा, कांचरापाड़ा, लिलुआ, मालदा व सियालदह के प्रतिभागी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:25 PM

प्रतिनिधि, मधुपुर. बावनबीघा स्थित राज्य प्रशिक्षण पार्क में रविवार से पूर्वी रेलवे भारत स्काउट्स व गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सिक्सर, पेट्रोल, लीडर व रोवर रेंजर मेट प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिला संघों से 233 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आसनसोल, सेंट्रल, सीएलडब्लयू, हावड़ा, कांचरापाड़ा, लिलुआ, मालदा व सियालदह के प्रतिभागी शामिल हैं. प्रशिक्षक के रूप में एसओसी एस संजीव शाह, एसटीसी मुख्यालय सुभाशीष सरकार, जीवन रॉय, पापिया भट्टाचार्य, बरनाली गांगुली उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि यह शिविर अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित है. प्रतिभागी गश्ती प्रणाली को मजबूत करने, भूमिकाओं व जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने, सिक्सर्स, गश्ती नेताओं, रोवर व रेंजर साथियों के कर्तव्यों को परिभाषित करने के लिए डिज़ाइन किये गये सत्रों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. पूरे आयोजन के दौरान, उपस्थित लोग इंटरैक्टिव कार्यशालाओं व व्यावहारिक गतिविधियों में रहेंगे. स्काउटिंग में प्रभावी नेतृत्व के लिए आवश्यक टीम वर्क, समस्या-समाधान क्षमताओं व निर्णय लेने के कौशल को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version