युवा भारत के लिए रखे गये तीन लक्ष्य

देवघर: पतंजलि कार्यालय में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की महती बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओंकार प्रसाद ने की. इसमें युवा भारत संगठन को विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए शहर से लेकर गांवों तक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. प्रखंड से पंचायतस्तर तक जन संपर्क अभियान चलेगा. अनुज वर्णवाल को युवा प्रभारी मनोनीत किया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 8:47 AM

देवघर: पतंजलि कार्यालय में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की महती बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओंकार प्रसाद ने की. इसमें युवा भारत संगठन को विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए शहर से लेकर गांवों तक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. प्रखंड से पंचायतस्तर तक जन संपर्क अभियान चलेगा. अनुज वर्णवाल को युवा प्रभारी मनोनीत किया गया.

इस संबंध में जिला संयोजक उमाकांत पांडेय ने बताया कि 2014 की लोकसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवार को एमपी चुन कर भेजने के लिए युवा भारत संगठन महती भूमिका निभायेगी. युवा भारत के तीन लक्ष्य है.

इसमें सत्ता में संख्या के आधार पर युवाओं की भागीदारी, भारतीय बच्चों को भारतीय भाषा में संस्कार व रोजगार परक उच्च व तकनीकी नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था तथा युवाओं के लिए सौ प्रतिशत रोजगार गारंटी बिल पारित कराना है. मौके पर आरती पाठक, वार्ड पार्षद शैलजा देवी, शंभु वर्णवाल, आलोक मिश्र, पंकज शर्मा, मोहन राय, विजया सिंह, प्रभु की माया, अवध बिहारी, सुरेश्वर सिंह, संजय चक्रवर्ती, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version