सरकारी चापानल पर कब्जा की शिकायत
– पाइप जोड़ पानी का कर रहे हैं निजी प्रयोगविधि संवाददाता, देवघरनिगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 कास्टर टाउन मुहल्ला के दर्जनों नागरिकों ने शिकायत आवेदन निगम के सीइओ को दिया है. इसमें कहा है कि सुभाष चौक से सत्संग बाइपास में सुधीर अस्पताल के सामने लगे सरकारी चापानल पर कब्जा कर लिया है. चापानल […]
– पाइप जोड़ पानी का कर रहे हैं निजी प्रयोगविधि संवाददाता, देवघरनिगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 कास्टर टाउन मुहल्ला के दर्जनों नागरिकों ने शिकायत आवेदन निगम के सीइओ को दिया है. इसमें कहा है कि सुभाष चौक से सत्संग बाइपास में सुधीर अस्पताल के सामने लगे सरकारी चापानल पर कब्जा कर लिया है. चापानल का हेड गायब कर पाइप जोड़ दिया है एवं मोटर लगा कर पानी का निजी प्रयोग अपने घरों में कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर मुहल्लेवासियों को धमकी दे रहे हैं. लोगों ने आवेदन के माध्यम से चापानल को चालू कराने की मांग की है. इसमें आनंद कुमार वर्मा, संगीता देवी, चंदन कुमार गुप्ता, रीना गुप्ता, दीपू साह, मुन्नी देवी, मनोज साह, पंकज कुमार, संजय यादव, आनंद यादव, अरविंद कुमार, सीमा केसरी, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर राय आदि के नाम हैं.