तीन बूथों के बदले गये इवीएम
सारठ. सारठ विधानसभा के तीन बूथों पर इवीएम गड़बड़ी की शिकायत मिली. शिकायत पहुंचते ही कंट्रोल रूम के अधिकारी गंभीर हुए. एक-एक कर तीनों बूथों पर इवीएम बदली गयी. हालांकि विधानसभा क्षेत्र के आरओ राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि इन बूथों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही इवीएम गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जल्द […]
सारठ. सारठ विधानसभा के तीन बूथों पर इवीएम गड़बड़ी की शिकायत मिली. शिकायत पहुंचते ही कंट्रोल रूम के अधिकारी गंभीर हुए. एक-एक कर तीनों बूथों पर इवीएम बदली गयी. हालांकि विधानसभा क्षेत्र के आरओ राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि इन बूथों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही इवीएम गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जल्द ही तीनों जगह इवीएम बदल दिया गया. सारठ के बूथ नंबर-1 व पालोजोरी प्रखंड के बूथ नंबर-211 पर जांच में ही इवीएम खराब का पता चला था, जबकि पालोजोरी के ही बूथ नंबर 227 पर मोक पोल के बाद पता चला इवीएम खराब है. इस बूथ पर भी तुरंत इवीएम बदला गया. आरओ के अनुसार टेक्निकल कारणों से इवीएम बदली गयी.