सोनारायठाढ़ी में 72 फीसदी मतदान
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के 43 मतदान केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी व्यवस्था थी. ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. प्रशासनिक पदाधिकारी दिन भर […]
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के 43 मतदान केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी व्यवस्था थी. ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. प्रशासनिक पदाधिकारी दिन भर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये. सीमा क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाले वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान देवघर एसडीएम जेजे सामंता, बीडीओ जहूर आलम, थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, मजिस्ट्रेट विपिन कुमार सिंह आदि ने चुनाव की कमान संभाल रखी थी. प्रखंड के पांचों आदर्श मतदान केंद्र में व्यापक व्यवस्था देखी गयी.