झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, तैयारी पूरी
संवाददाता,जसीडीह मां मनसा कल्ब संथाली द्वारा आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से चटर्जी मैदान पर शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. टूर्नामेंट आयोजक सदस्यों ने बताया कि इस मैच में झारखंड, बिहार सहित बंगाल के कुल 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है. टीमों में डैंजर-11 […]
संवाददाता,जसीडीह मां मनसा कल्ब संथाली द्वारा आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से चटर्जी मैदान पर शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. टूर्नामेंट आयोजक सदस्यों ने बताया कि इस मैच में झारखंड, बिहार सहित बंगाल के कुल 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है. टीमों में डैंजर-11 क्रिकेट टीम, टावाघाट क्रिकेट टीम, यूनिक चैंपियन, सरासनी टीम, सेहवाब -11, गंगटी टीम, स्टार -11, रामजी कैटरिन टीम, डीसीए ,देवघर, रॉयल टीम, सैलेंजर, धनबाद टीम, यूनिक मार्टिन, संथाली टीम,आसनसोल टीम और बिषहरी क्रिकेट टीम ने भाग लिया है. उद्घाटन मैच सुबह दस बजे से डैंजर -11 और टावाघाट टीम के बीच खेला जायेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन सुरेश पासवान करेंगे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में संदीप विश्वकर्मा, भरत राउत,अनिल रमानी, शैलेश कुमार, सुनिल, विकास, रंजीत राम, गप्पू, बिंदू राय, कुंदन यादव आदि लगे हुए हैं.