दर रात तक अफरा-तफरी कर रहा माहौल
फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरअंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार रात करीब आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में बने स्ट्रांग रूम में सारठ विधानसभा से इवीएम जमा करने मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हुआ. देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम जमा करने के लिए अफरा-तफरी […]
फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरअंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार रात करीब आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में बने स्ट्रांग रूम में सारठ विधानसभा से इवीएम जमा करने मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हुआ. देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम जमा करने के लिए अफरा-तफरी मची रही. हालांकि प्रशासन ने व्यवस्थित ढंग से सारठ विधानसभा का इवीएम जमा लिया. सारठ विधानसभा के लिए बनाये गये अलग-अलग काउंटर में प्रत्येक बूथ का इवीएम व संबंधित दस्तावेज सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पीठासीन पदाधिकारियों से जमा लिया गया. कड़ाके की ठंड में मतदानकर्मी देर रात तक इवीएम जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इवीएम जमा करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. सारठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 358 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. इसमें 64 बूथ जामताड़ा जिला अंतर्गत पड़ता है. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के स्ट्रांग रूम में कुल 358 बूथों का इवीएम जमा लेने के बाद स्ट्रांग रूम सील कर दिया गया. जबकि जरमुंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 106 बूथों का इवीएम दुमका भेज दिया गया. इवीएम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. इस दौरान डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल समेत कई पदाधिकारी थे.