पांच लाख की डकैती
देवघर : नगर थानांतर्गत बंपास टाउन खोरादह रोड निवासी मनोज सिंह के घर डाकेजनी कर अपराधियों ने नगदी समेत पांच लाख से अधिक के जेवरात आदि लूट लिये. घटना शुक्रवार देर रात दो बजे से ढाई बजे के बीच की है. गृहस्वामी के अनुसार पांच की संख्या में अपराधी छत के रास्ते घर में घुसे. […]
देवघर : नगर थानांतर्गत बंपास टाउन खोरादह रोड निवासी मनोज सिंह के घर डाकेजनी कर अपराधियों ने नगदी समेत पांच लाख से अधिक के जेवरात आदि लूट लिये. घटना शुक्रवार देर रात दो बजे से ढाई बजे के बीच की है. गृहस्वामी के अनुसार पांच की संख्या में अपराधी छत के रास्ते घर में घुसे. एक सीढ़ी पर रह कर निगरानी कर रहा था, जबकि दो अपराधी कमरे के दरवाजे पर खड़ा रहे. वहीं एक कमरा का दरवाजा बाहर से खोल कर दो अपराधी अंदर घुस गया.
उस कमरे में सोयी एक महिला को रड सहित अन्य हथियार का भय दिखाया. उससे गोदरेज की चाबी मांग ली. डर से महिला ने चाबी दे दी. इसके बाद अपराधियों ने गोदरेज खोल कर नगदी पांच हजार रुपया सहित सोने की 10 अंगूठी, दो मंगलसूत्र, पांच कानबाली, दुर्गा जी का दो लॉकेट, दो चेन व एक हार, चांदी के चार पायल, चार मठिया, तीन दुर्गा जी का लॉकेट और कागजों से भरा एक छोटा सूटकेस लेकर फरार हो गया. अपराधियों के भागने के बाद उक्त महिला ने घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी.
गृहस्वामी द्वारा करीब साढ़े तीन बजे घटना की शिकायत मोबाइल पर नगर इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, थाना प्रभारी एनडी राय व एसआइ मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ घटना का जायजा लेने गृहस्वामी के घर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. गृहस्वामी के अनुसार डकैतों द्वारा लूटी गयी संपत्ति की कीमत करीब पांच लाख से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.