मतदान में संताल परगना अव्वल
संताल के 16 सीटों पर 208 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद नक्सलियों के मांद में जमकर पड़े वोट देवघर : पांचवें चरण में संतालपरगना के 16 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. संताल में रिकार्ड मतदान हुआ. पांचवें चरण में 70.94} वोट पड़े हैं. जबकि पहले चरण में 63.2}, दूसरे चरण में 68.0}, […]
संताल के 16 सीटों पर 208 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद
नक्सलियों के मांद में जमकर पड़े वोट
देवघर : पांचवें चरण में संतालपरगना के 16 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. संताल में रिकार्ड मतदान हुआ. पांचवें चरण में 70.94} वोट पड़े हैं. जबकि पहले चरण में 63.2}, दूसरे चरण में 68.0}, तीसरे चरण में 61.3} और चौथे चरण में 61.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. कड़ाके की ठंड में सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में खड़े होने लगे. खासकर ग्रामीण इलाकों में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह दिखा. महिला और युवाओं ने पांचवें चरण के चुनाव में जमकर भगीदारी निभायी.
सर्वाधिक वोट जामताड़ा में पड़े. मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा में लगभग 80 } मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि नाला में 78.14} मतदाताओं ने वोट डाले. अंतिम चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर शशांक भोक्ता, मंत्री नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुमरू, प्रदीप यादव, संजय प्रसाद यादव, साइमन मरांडी, सीता सोरेन, नलिन सोरेन, मिस्त्री सोरेन सहित कई सीटींग विधायक व अन्य दलों के उम्मीदवारों का भाग्य मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया है.
नक्सलियों की मांद में जमकर पड़े वोट : संतालपरगना में कई विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित है. जिसमें लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, शिकारीपाड़ा, दुमका व जामा विधानसभा है. शिकारीपाड़ा में 76}, लिट्टीपाड़ा में 75.20}, पाकुड़ में 75}, जामा में 71}, दुमका में 68} मतदान हुआ. इस तरह से नक्सल प्रभावित इलाके में लोगों ने वोट के प्रति काफी उत्साह दिखाया और सुबह से ही अपने घरों से निकले और वोट डाला.