ग्रामीण विद्यार्थियों को सिखाया गया भविष्य संवारने का गुर
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम संवाददाता,जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के सौजन्य से रविवार को विद्यालय के क्लास रूम में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित कर कई गांवों के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भविष्य संवारने का गुर सिखया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रविकांत खवाड़े ने उपस्थित गांव के विद्यार्थियों […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम संवाददाता,जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के सौजन्य से रविवार को विद्यालय के क्लास रूम में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित कर कई गांवों के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भविष्य संवारने का गुर सिखया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रविकांत खवाड़े ने उपस्थित गांव के विद्यार्थियों को वर्ग दशम् के बाद एवं कॉलेज शिक्षा पूरी करने के उपरांत भविष्य संवारने संबंधी कई उपयोगी जानकारी दी. इस अवसर सिस्टर सेंसिया ने बताया कि कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित कर गांव के विद्यार्थियों को नि:शुल्क भविष्य संवारने संबंधी बातों की जानकारी जाने-माने अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिया जाता है. ताकि बच्चे अपनी मंजिल तक सही-सही पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कुमैठा, कोठिया, देवपुरा, गादी जमुआ, जाखा, शंकरी, बाबूडीह आदि गांवों के करीब 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर नंद किशोर दुबे आदि थे.