प्रो अशोक कुमार मिश्र को पितृ शोक

संवाददता, देवघर एएस कॉलेज के प्रोफेसर सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्र के पिता 95 वर्षीय राम नारायण मिश्र का निधन हो गया. स्व मिश्र के निधन से परिजनों एवं शुभेच्छुओं में शोक की लहर है. स्व मिश्र डिप्टी कमिश्नर के पद से वर्ष 1980 में सेवानिवृत्त हुए थे. बड़ा बेटा आदित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:03 PM

संवाददता, देवघर एएस कॉलेज के प्रोफेसर सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्र के पिता 95 वर्षीय राम नारायण मिश्र का निधन हो गया. स्व मिश्र के निधन से परिजनों एवं शुभेच्छुओं में शोक की लहर है. स्व मिश्र डिप्टी कमिश्नर के पद से वर्ष 1980 में सेवानिवृत्त हुए थे. बड़ा बेटा आदित्य कुमार मिश्र झारखंड सरकार में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. सबसे छोटा बेटा डॉ जगरनाथ मिश्र कॉलेज जसीडीह में बतौर प्राध्यापक कार्यरत हैं. इनके दामाद सदानंद मिश्र डीएचओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. प्रो अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार को भागलपुर में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version