अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए अबतक 238 लोगों ने करायी मेडिकल जांच
अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होता है. करीब दो माह से लोग सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य जांच कराकर मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट ले रहे है.
संवाददाता, देवघर अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होता है. बीते करीब दो माह से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोग सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट ले रहे है. इसमें देवघर जिला ही नहीं दुमका, गोड्डा, जामताड़ा समेत बिहार के जमुई, बांका, लखीसराय समेत दूसरे राज्यों से भी लोग देवघर पहुंच रहे है. इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि 12 जून तक अमरनाथ यात्रा पर जाने वााले 238 श्रद्धालुओं को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया है. इसमें हार्ट, बीपी, शुगर की जांच, आंखों की जांच आदि करायी जाती है. इसके बाद सही मिलने के बाद ही हेल्थ सर्टिफिकेट दिया जाता है. अमरनाथ यात्रा पर जाने श्रद्धालुओं को वहां के मौसम के कारण मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. फिटनेस के साथ एक फॉर्म भरकर श्रद्धालुओं को अब बैंक में जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है