7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावाघाट 11 ने छह विकेट से डैंजर 11 को हराया

उद्घाटन के साथ झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम : 0079 कैप्सन : खिलाडि़यों से मिलते मंत्री सुरेश पासवान मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली, जसीडीह के सौजन्य से स्थानीय चटर्जी मैदान में रविवार को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डैंजर-11 टीम जसीडीह एवं टावाघाट-11 टीम के बीच खेला गया. टावाघाट […]

उद्घाटन के साथ झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम : 0079 कैप्सन : खिलाडि़यों से मिलते मंत्री सुरेश पासवान मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली, जसीडीह के सौजन्य से स्थानीय चटर्जी मैदान में रविवार को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डैंजर-11 टीम जसीडीह एवं टावाघाट-11 टीम के बीच खेला गया. टावाघाट टीम ने छह विकेट से डैंजर टीम को हरा कर मैच पर कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मंत्री सुरेश पासवान वार्ड पार्षद नीशु देवी ने झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने आयोजक सहित खिलाडि़यों के मनोबल को बढ़ाया व खिलाडि़यों को अनुशासित एवं खेल भावना का परिचय देकर मैच खेलने की सलाह दी. वहीं डैंजर के कप्तान शेखर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18 ओवर में 89 रनों पर सभी खिलाड़ी आउट हो गया. बल्लेबाज नभनीत ने 35 गेंदों का सामना कर चार चौके की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाया. जवाब में टावाघाट टीम ने 14.2 ओवर में चार विकेट खोकर 93 रन बना कर मैच पर कब्जा जमा लिया. सन्नी सान्याल ने 15 गेंदों का सामना कर तीन चौके की मदद से 15 रन बनाया. जबकि गेंदबाजी कर चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिया. इन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका अनिल राम और आनंद राय थे. जबकि उद्घोषक में शैलेश कुमार, बबलू व स्कोरर मनीष था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें