profilePicture

अमावस्या पर हुई कामाख्या मां की विशेष पूजा

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां कामरूप के नाम से-मंदिर पुजारी भृंगी बाबा ने की तांत्रिक विधि से पूजा-दिन में हुआ भंडारा का आयोजनसंवाददाता, देवघरपूसी अमावस्या पर कामरूप आश्रम में मां कामरूप कामाख्या की विशेष पूजा की गयी. मंदिर पुजारी भृंगी बाबा ने तांत्रिक विधि से मां की पूजा की. यह दिन के एक बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां कामरूप के नाम से-मंदिर पुजारी भृंगी बाबा ने की तांत्रिक विधि से पूजा-दिन में हुआ भंडारा का आयोजनसंवाददाता, देवघरपूसी अमावस्या पर कामरूप आश्रम में मां कामरूप कामाख्या की विशेष पूजा की गयी. मंदिर पुजारी भृंगी बाबा ने तांत्रिक विधि से मां की पूजा की. यह दिन के एक बजे शुरू होकर तीन बजे तक चला. शाम में मां की महाआरती की गयी. इस अवसर पर आश्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों से मंदिर परिसर पट गया. भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए. इस बीच दिन में ही महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया. यह देर शाम तक चला. पूजा को सफल बनाने में किशोर कुमार, शनि महाराज, चुनचुन सिंह, शाह अब्दुल कादिर इकबॉल, नुनु सिंह, संजय कुंजिलवार, रवि सिंह, अनिल मिश्रा, दिनेश साव, रंधीर कुमार, हरिहर साव, शक्ति मजूमदार, सपना घोष आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version