क्रिसमस को लेकर गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता, देवघरक्रि समस को लेकर स्थानीय संत मेरी चर्च में गेट टूगेदर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष क्रिश्चन धर्मावलंबी शामिल हुए. यह दिन के एक बजे शुरू हुआ. चार घंटे तक चला. मौके पर 25 दिसंबर को होनेवाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसकी रूपरेखा बनायी गयी. लोगों ने […]
संवाददाता, देवघरक्रि समस को लेकर स्थानीय संत मेरी चर्च में गेट टूगेदर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष क्रिश्चन धर्मावलंबी शामिल हुए. यह दिन के एक बजे शुरू हुआ. चार घंटे तक चला. मौके पर 25 दिसंबर को होनेवाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसकी रूपरेखा बनायी गयी. लोगों ने सर्वसम्मति से क्रिसमस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मौके पर सीइओ अलोइस लकड़ा, डा शंकर लाल मुर्मू, डा महेश हेंब्रम, कमल नयन, अरविंद किस्कू, नागाम किस्कू, राजू जॉन, कोकिला दीदी, प्रमोद सोरेन, श्रीतृ सोरेन, पिंटू मंगल, संजय कुमार आदि दर्जनों लोग अपने परिवार के साथ शामिल हुए.