संप में आइएमए वीमेन विंग का गठन

फोटो संजीत जी के पास संवाददाता, देवघर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड की विमेन विंग राज्य की महिलाओं की सेहत सुधारने को लेकर अभियान चला रहा है. नेतृत्व का विभाजन करते हुए विमेन विंग की जिला कमेटियां बनाकर उन्हें दायित्व व सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराया जा रहा है. आइएमए विमेन डॉक्टर्स विंग की स्टेट प्रेसीडेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

फोटो संजीत जी के पास संवाददाता, देवघर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड की विमेन विंग राज्य की महिलाओं की सेहत सुधारने को लेकर अभियान चला रहा है. नेतृत्व का विभाजन करते हुए विमेन विंग की जिला कमेटियां बनाकर उन्हें दायित्व व सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराया जा रहा है. आइएमए विमेन डॉक्टर्स विंग की स्टेट प्रेसीडेंट डॉ भारती कश्यप ने बताया कि 18 अक्तूबर को आइएमए, महिला विंग के पलामू शाखा, एक दिसंबर को बोकारो व धनबाद शाखा का गठन हुआ. इसके बाद 23 दिसंबर को संताल परगना के देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा शाखा की स्थापना की जानी है. इसके लिए 22 दिसंबर को देवघर पहुंच रही हैं. फिलहाल देवघर शाखा के लिए बतौर अध्यक्ष डॉ मंजू बैंकर तथा सचिव डॉ अर्पिता गांधी को बनाया गया. दुमका शाखा के लिए अध्यक्ष डॉ रंजना मोदी तथा सचिव डॉ रूबी अनुपम सोरेन को बनाया गया. जामताड़ा शाखा के लिए डॉ मंजूला मुर्मू तथा सचिव डॉ मधुबाला को बनाया गया. गोड्डा शाखा के लिए अध्यक्ष डॉ प्रभा रानी सिंह तथा डॉ पूजा भगत को बनाया गया. साहिबगंज, पाकुड़ शाखा के लिए अध्यक्ष व सचिव का चयन जल्द होना है. गौरतलब हो विंग ग्रामीण महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर व एनिमिया अभिशाप बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version