अंडर-19 जिला क्रिकेट टीम गठन की प्रक्रिया शुरू
-चार दिनों तक चलेगा ट्रायल-रजिस्टर्ड खिलाड़ी ले सकेंगे ट्रायल में हिस्सा-विजयी टीम खेलेगी सुपर डिवीजन में-जनवरी माह में बोकारो में होगा सुपर डिवीजन मैच संवाददाता, देवघरदेवघर जिला अंडर-19 टीम का गठन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा. खेल के आधार पर 14 खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा. इसके लिए 25 दिसंबर से चार दिवसीय ट्रायल […]
-चार दिनों तक चलेगा ट्रायल-रजिस्टर्ड खिलाड़ी ले सकेंगे ट्रायल में हिस्सा-विजयी टीम खेलेगी सुपर डिवीजन में-जनवरी माह में बोकारो में होगा सुपर डिवीजन मैच संवाददाता, देवघरदेवघर जिला अंडर-19 टीम का गठन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा. खेल के आधार पर 14 खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा. इसके लिए 25 दिसंबर से चार दिवसीय ट्रायल शुरू होगा. यह 28 दिसंबर तक चलेगा. इसमें देवघर के खिलाडि़यों को आपस में टीम बना कर खेलाया जायेगा. इसमें रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे. इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने बताया कि देवघर में अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसमें संताल परगना के देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज आदि पांच जिलों की टीम हिस्सा लेगी. यह पांच जनवरी से शुरू होकर नौ जनवरी तक चलेगा. यहां से विजयी टीम बोकारो में आयोजित सुपर डिवीजन मैच में हिस्सा लेगी.