मजदूर कर रहें पलायन
मधुपुर: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बरमसिया पंचायत कानो में जीविका फाउंडेशन के बैनर तले बरमसिया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सम्मेलन आयोजित की गयी. सम्मेलन में नवाडीह, कानो, मारनी, आमाटील्हा, धावा टांड़, बनडमरा, बरमसीया, मकनपुर से महिला-पुरुष ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में संस्था के प्रमुख विजय नारायण भगत ने कहा कि मजदूरों के परिवार के […]
मधुपुर: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बरमसिया पंचायत कानो में जीविका फाउंडेशन के बैनर तले बरमसिया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सम्मेलन आयोजित की गयी.
सम्मेलन में नवाडीह, कानो, मारनी, आमाटील्हा, धावा टांड़, बनडमरा, बरमसीया, मकनपुर से महिला-पुरुष ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में संस्था के प्रमुख विजय नारायण भगत ने कहा कि मजदूरों के परिवार के भरण-पोषण के लिए एकमात्र खेती ही है. गांव-गांव में सिंचाई की सुविधा हो जाये, तो किसान अपने परिवार के साथ भरण पोषण कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आज मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण यहां के मजदूर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं. पलायन के कारण इनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो जाती है. इस अवसर पर सावित्री देवी, मांझी हडाम, ओसिवार हांसदा, कार्तिक सिंह, देवगन राय, बंकू, गोपाल तूरी, रामू राय, शिवन महतो, तिमुथी टुडू, जिना राय, बालदेव सिंह, अंतमुनी सौरेन आदि उपस्थित थे.