विवाहिता ने की आत्महत्या
सरैयाहाट: प्रखंड के बंदरी गांव में 30 वर्षीय एक विवाहित महिला दुलारी देवी ने आत्महत्या कर ली. भाई सिताबी मंडल द्वारा दिये बयान के अनुसार उसकी बहन दुलारी देवी मौसेरे भाई की शादी से रात के आठ बजे घर वापस लौट रही थी. रास्ते में सुनसान जगह पाकर गांव के ही कामेश्वर मंडल ने बुरी […]
सरैयाहाट: प्रखंड के बंदरी गांव में 30 वर्षीय एक विवाहित महिला दुलारी देवी ने आत्महत्या कर ली. भाई सिताबी मंडल द्वारा दिये बयान के अनुसार उसकी बहन दुलारी देवी मौसेरे भाई की शादी से रात के आठ बजे घर वापस लौट रही थी.
रास्ते में सुनसान जगह पाकर गांव के ही कामेश्वर मंडल ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया. इसी बीच कुछ लोगों को आते देख कामेश्वर मंडल भाग गया.
दुलारी देवी ने लोक-लाज के भय से तथा इज्जत को ठेस पहुंचने की वजह से फांसी लगा ली. थाने में भादवि कीर दफा 306 एवं 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.