डिक्की से 2.50 लाख उड़ाने के मामले में नहीं हुई प्राथमिकी

देवघरः बुधवार को बाजला कॉलेज के बगल स्थित डॉ रीता ठाकुर के क्लिनिक के समीप नंदन पहाड़ निवासी शंकर साह की मोटरसाइकिल की डिक्की से ढ़ाई लाख रुपये उड़ाने के मामले में अब तक नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. श्री साह ने नगर पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 4:39 AM

देवघरः बुधवार को बाजला कॉलेज के बगल स्थित डॉ रीता ठाकुर के क्लिनिक के समीप नंदन पहाड़ निवासी शंकर साह की मोटरसाइकिल की डिक्की से ढ़ाई लाख रुपये उड़ाने के मामले में अब तक नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.


श्री
साह ने नगर पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है. बावजूद इस मामले में अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना तक नहीं है. बताते चलें कि बुधवार की दोपहर तकरीबन 12.56 बजे डॉ रीता ठाकुर की क्लिनिक परिसर से नंदन पहाड़ निवासी शंकर साह की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो युवकों ने 2.50 लाख उड़ा लिया था.

पूरी घटना को दो मिनट के अंदर ही उन लोगों ने अंजाम दिया था. क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे ने उन चोरों की हरकत को कैद किया. जिसमें साफ दिख रहा है कि कब कौन आया, क्या हरकत की और कैसे रुपये उड़ाये.

Next Article

Exit mobile version