धंसा मिला रेलवे ट्रैक, धीमी चली ट्रेनें
देवघर: देवघर-दुमका रेलवे लाइन में सोमवार को ट्रैकमैन व की मैन की सजगता के कारण तकनीकी गड़बड़ी पकड़ी गयी. इससे कोई भी अनहोनी टल गयी. सुबह 11 बजे देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा के आसपास ट्रैक मैन व की मैन निरीक्षण कर रहे थे. देवघर स्टेशन से नौ किलोमीटर पीछे महेशमारा के पास रेलवे ट्रैक […]
देवघर: देवघर-दुमका रेलवे लाइन में सोमवार को ट्रैकमैन व की मैन की सजगता के कारण तकनीकी गड़बड़ी पकड़ी गयी. इससे कोई भी अनहोनी टल गयी. सुबह 11 बजे देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा के आसपास ट्रैक मैन व की मैन निरीक्षण कर रहे थे.
देवघर स्टेशन से नौ किलोमीटर पीछे महेशमारा के पास रेलवे ट्रैक धंसा हुआ पाया गया. ट्रैक मैन ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी.
उसके बाद दुमका जाने वाली लोकल ट्रेन को महेशमारा ओवरब्रिज के समीप धीमी गति से निकाला गया. जिस स्थान पर ट्रैक धंसा हुआ पाया गया उस स्थान पर ट्रेनें काफी धीमी गति से गुजरी. रेलवे सूत्रों के अनुसार पिछले 15 दिनों से महेशमारा के पास ट्रैक धंसा हुआ था. इससे ट्रेन परिचालन के दौरान असंतुलित हो रही थी. गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद सुधार का कार्य चालू हुआ.