देवघर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांधीनगर व सलोनाटांड़ मुहल्ले से ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गये दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने अपने बयान पर दर्ज किया, जिसमें बरमसिया के गांधीनगर मुहल्ला निवासी सोनू महथा उर्फ बंटी व सलोनाटांड़ मुहल्ला निवासी नीरज महथा को आरोपित बनाया गया है. नगर थाने की पुलिस ने इन दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि गुप्त सूचना पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने पहले सोनू उर्फ बंटी के घर छापेमारी की.
पुलिस को देख वह भागने लगा, जिसे छापेमारी टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान छापेमारी टीम ने बंटी के पेंट के पॉकेट से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने सलोनाटांड़ में छापेमारी कर बंटी के साथी नीरज को गिरफ्तार किया. नीरज के पास से भी 12 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किये गये. बंटी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह नीरज से ही ब्राउन शुगर खरीदता था. नीरज बाहर से ब्राउन शुगर मंगवाकर ऊंची कीमत में बेचता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बुढ़ैई, रिखिया के बाद देवघर के बरमसिया से ब्राउन शुगर मिलने के बाद देवघर पुलिस सभी कड़ी को जोड़ने की काेशिश में जुट गयी है.
Also Read: देवघर : रेलवे ट्रैक पर मिला शव कुंडा के युवक का, बिहार पुलिस में हो चुका था चयन