क्या कहा पराजित प्रत्याशियों ने.
फोटो संख्या 9- झामुमो के पूर्व विधायक अकिल अख्तर.जनता का फैसला का आदरलगता है कि क्षेत्र में पूर्ण रूप से हम काम नहीं कर पाये. अंदर से हमारे लोगों ने ठीक से काम नहीं किया जिसके चलते हमें हार का सामना करना पड़ा है. जनता ने जो फैसला दिया है हम उसका आदर करते हैं […]
फोटो संख्या 9- झामुमो के पूर्व विधायक अकिल अख्तर.जनता का फैसला का आदरलगता है कि क्षेत्र में पूर्ण रूप से हम काम नहीं कर पाये. अंदर से हमारे लोगों ने ठीक से काम नहीं किया जिसके चलते हमें हार का सामना करना पड़ा है. जनता ने जो फैसला दिया है हम उसका आदर करते हैं . हार के कारणों की हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे.झामुमो के पूर्व विधायक अकिल अख्तर —————————-फोटो संख्या 10- भाजपा प्रत्याशी रंजीत कुमार तिवारी.हार की समीक्षा करेंगेकार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत के साथ पार्टी को जीताने का प्रयास किया. हम हार की समीक्षा करेंगे.पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रंजीत कुमार तिवारी