बादल की जीत पर सारवां में जश्न

फोटो मेल से सारवां. उधर जरमुंडी विधानसभा के मतों की गिनती हो रही थी इधर सारवां में कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख समर्थकों की धड़कनें बढ़ रही थी. किंतु जैसे ही बादल पत्रलेख के जीतने की खबर सुनते ही प्रखंड के चौक-चौराहों में उनके समर्थकों ने खूब जश्न मनाया. ग्रामीणो व युवाओं के साथ बच्चों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

फोटो मेल से सारवां. उधर जरमुंडी विधानसभा के मतों की गिनती हो रही थी इधर सारवां में कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख समर्थकों की धड़कनें बढ़ रही थी. किंतु जैसे ही बादल पत्रलेख के जीतने की खबर सुनते ही प्रखंड के चौक-चौराहों में उनके समर्थकों ने खूब जश्न मनाया. ग्रामीणो व युवाओं के साथ बच्चों व वृद्धों ने जमकर पटाखे अबीर-गुलाल उड़ाये. बादल के समर्थन में नारे लग रहे थे. लोगों ने उनकी जीत पर एक दूसरे को बधाई दी. इस अवसर पर प्रमोद राय हलधर वर्मा ब्रह्मदेव वर्मा, वंशीधर राय पंकज कुमार यादव, नीतीश राय, नरेश राउत, रिंकू वर्णवाल, पप्पू रजक, गोपाल राउत, मो सरताज अंसारी, राधाकांत राय, मो समीर अंसारी, पंकज राय, राजकुमार यादव, साहेब वर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version