सरकार में रहेंगे या नहीं फैसला बुधवार को : प्रदीप

तस्वीर: 08 प्रदीप यादवपोड़ैयाहाट से लगातार तीसरी बार विधायक बने प्रदीप यादव ने कहा कि मेरी जीत के लिये पोड़ैयाहाट की जनता बधाई के पात्र हैं. पोड़ैयाहाट के जनता के बीच हमेशा रहने का काम किया है. इसलिये जनता ने दोबारा मौक ा दिया है. जनता के संपर्क में रहे हैं. उसी का परिणाम है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

तस्वीर: 08 प्रदीप यादवपोड़ैयाहाट से लगातार तीसरी बार विधायक बने प्रदीप यादव ने कहा कि मेरी जीत के लिये पोड़ैयाहाट की जनता बधाई के पात्र हैं. पोड़ैयाहाट के जनता के बीच हमेशा रहने का काम किया है. इसलिये जनता ने दोबारा मौक ा दिया है. जनता के संपर्क में रहे हैं. उसी का परिणाम है कि पोड़ैयाहाट विस में प्रदीप यादव को जनता ने भरपूर आशीर्वाद देकर पोड़ैयाहाट का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है. उनके विकास के लिये सभी का वोट अगला, पिछला आदिवासी सभी तबके लोगों ने वोट दिया. झारखंड में सरकार बनाने की रणनीति के लिये अपने विधायकों से आवश्यक मसवरा करेंगे. मसवरा में वे सरकार में रहेंगे या बाहर रहेंगे ये फैसला बुधवार तक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version