profilePicture

57219 लोगों ने नोटा का बटन दबाया

-देवघर विधानसभा में 5761 वोटरों को एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं-सबसे कम नोटा का बटन नाला में दबा-मुख्यमंत्री के क्षेत्र दुमका में 3206 और बरहेट में 2462 नोटा के बटन दबेमुख्य संवाददाता, देवघरसंतालपरगना में 57219 मतदाताओं को 234 उम्मीदवारों में कोई पसंद नहीं था. यही कारण है कि संताल की 18 विधानसभा सीटों पर 57219 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:02 PM

-देवघर विधानसभा में 5761 वोटरों को एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं-सबसे कम नोटा का बटन नाला में दबा-मुख्यमंत्री के क्षेत्र दुमका में 3206 और बरहेट में 2462 नोटा के बटन दबेमुख्य संवाददाता, देवघरसंतालपरगना में 57219 मतदाताओं को 234 उम्मीदवारों में कोई पसंद नहीं था. यही कारण है कि संताल की 18 विधानसभा सीटों पर 57219 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया. सबसे अधिक 5761 मतदाताओं ने नोटा का बटन देवघर विधानसभा में दबाया. वहीं सबसे कम 991 मतदाताओं ने नाला विधानसभा में नोटा का बटन दबाया. मुख्यमंत्री के क्षेत्र दुमका में भी 3206 वोटर और बरहेट में 2462 वोटरों को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं थे. कहां कितने नोटा के बटन दबे———————विधानसभा नोटा से पड़ा मतदेवघर5761जरमुंडी2854मधुपुर3300बरहेट2462बोरियो3182दुमका3206जामताड़ा3996जरमुंडी2854लिट्टीपाड़ा3460मधुपुर3300महगामा2892महेशपुर2527नाला991पाकुड़2920पोड़ैयाहाट3210राजमहल2268सारठ3618शिकारीपाड़ा4418—————-कुल57219—————-

Next Article

Exit mobile version