जामताड़ा में हाथ को मिला साथ, नाला में निशाने पर लगा तीर
जामताड़ा: विधानसभा चुनाव 2014 में जमाताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल को कुल 9137 मतों से हरा कर विजयी रहे. वहीं नाला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा उर्फ बाटुल को 7015 मतों से हराया. जामताड़ा विधानसभा चुनाव […]
जामताड़ा: विधानसभा चुनाव 2014 में जमाताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल को कुल 9137 मतों से हरा कर विजयी रहे. वहीं नाला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा उर्फ बाटुल को 7015 मतों से हराया.
जामताड़ा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी को कुल 67486 मत मिले. वहीं नाला विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो को 56131 मत ही मिले. इन दोनों प्रत्याशी को जनता ने जीत का ताज पहनाया.
चुनाव परिणाम जानने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर तंबू डाल कर बैठे थे. वहीं सुबह सात बजे से पार्टी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का जुटान आरंभ हो गया.
जैसे-जैसे समय बीतता गया परिणाम जानने के लिए लोगों की भारी भीड़ उदलबनी स्थित मतगणना केंद्र के बाहर उमड़ पड़ी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य आरंभ हुए. केंद्र के चारों ओर पुलिस के जवान तैनात थे. मुख्य सड़क के दोनों छोर को बांस से घेरा गया था. वहीं सड़क से वाहन तेज गति से न गुजरे इसके लिए बांस का ब्रेकर गेट बनाया गया. जामताड़ा विधानसभा में 24 राउंड और नाला विधानसभा में 22 राउंड में गणना का कार्य संपन्न हुआ.
जामताड़ा 2009 में
जामताड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी विष्णु प्रसाद भैया को 62795 वोट मिले थे. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी को 12843 मतों से पराजित किया था.
नाला विस चुनाव 2009 में
भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा को 38119 वोट मिले थे उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो को 3948 से पराजित किया था.
माइक से दी जा रही थी जानकारी
मतगणना का परिणाम जानने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को राउंड वाइज जामताड़ा और नाला विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के परिणाम की घोषणा की जा रही थी. मौजूद भीड़ में अपने समर्थक पार्टी के प्रत्याशी को अधिक वोट मिलने पर शोर और तालियों की गड़गराहट से मतगणना क्षेत्र गूंज रहा था.
मौजूद थे अधिकारी
मतगणना केंद्र में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, एसपी नागेंद्र चौधरी, डीडीसी बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसी प्रेम कांत झा, एसडीओ अखिलेश प्रसाद सिन्हा, डीटीओ विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, बीडीओ आदि मौजूद थे.
मतगणना केंद्र के बाहर थी व्यवस्था
मतगणना केंद्र के बारह मौजूद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पेयजल वाहन, अग्निशमन वाहन रखा गया था.
जिले में कमल मुरझाया
जामताड़ा जिले के दोनों विधानसभा सीट पर मोदी लहर का असर नहीं हुआ. लोगों ने अपना फैसला कुछ इतर ही सुनाया. जामताड़ा में जहां जनता ने हाथ को दिया साथ वहीं नाला में जनता ने तीर कमान पर अपना विश्वास जताते हुए प्रत्याशियों को विधानसभा भेजा. हालांकि दोनों सीट पर रनर भाजपा ही रही.