बाल विवाह पर रोक के लिए कार्यशाला का आयोजन
– रामराज आश्रम में जुटे कार्यकर्ताविधि संवाददाता,देवघरचेतना विकास संस्था देवघर के तत्वावधान में रामराज आश्रम में बाल विवाह रोकथाम के लिए एक जिला स्तरीय कंसलटेसन एडवोकेसी वर्कशॉप का आयोजन फोर्ड फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया. इसमें बाल कल्याण समिति, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, सर्व शिक्षा अभियान के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण […]
– रामराज आश्रम में जुटे कार्यकर्ताविधि संवाददाता,देवघरचेतना विकास संस्था देवघर के तत्वावधान में रामराज आश्रम में बाल विवाह रोकथाम के लिए एक जिला स्तरीय कंसलटेसन एडवोकेसी वर्कशॉप का आयोजन फोर्ड फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया. इसमें बाल कल्याण समिति, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, सर्व शिक्षा अभियान के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, लीगल प्रोवेशनरी ऑफिसर्स, ग्राम स्तरीय टास्ट कमेटी के सदस्य आदि थे. सबों ने बाल विवाह रोकथाम पर अपने अपने विचार दिये. चेतना विकास के सचिव कुमार रंजन ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सही रणनीति बनाने की जरूरत है. सर्व शिक्षा अभियान के प्रतिनिधि आभा, मुखिया बिंदु मंडल, तृप्ति, आशुतोष, रानी कुमारी आदि ने विचार दिये एवं इस कार्य के लिए गांव गांव तक जागरूकता फैलाने का प्रस्ताव लिये. इस आशय की जानकारी पूनम कुमारी ने दी है.