सड़क दुर्घटना में जिप सदस्य घायल
देवीपुर. मुख्य सड़क में शंकरपुर मोड़ स्थित सड़क दुर्घटना में जिप सदस्य सुशील कुमार कंचन घायल हो गये. चारपहिया इको वाहन संख्या जेएच 10 वाई 7699 जसीडीह से धनबाद जा रही थी. जिप सदस्य कंचन भी एक अन्य के साथ मोटरसाइकिल से देवीपुर की ओर जा रहे थे. लेकिन पुन: वापस मुड़ना चाहा वैसे ही […]
देवीपुर. मुख्य सड़क में शंकरपुर मोड़ स्थित सड़क दुर्घटना में जिप सदस्य सुशील कुमार कंचन घायल हो गये. चारपहिया इको वाहन संख्या जेएच 10 वाई 7699 जसीडीह से धनबाद जा रही थी. जिप सदस्य कंचन भी एक अन्य के साथ मोटरसाइकिल से देवीपुर की ओर जा रहे थे. लेकिन पुन: वापस मुड़ना चाहा वैसे ही पीछे से चार पहिया वाहन धक्का मार दिया. घटना में बाल बाल बचे. सिर और दोनों हाथों की अंगुलियों में चोटें आई. देवीपुर के निजी क्लिनिक में उनका इलाज कराया गया.