कल से सहस्त्र चंडी महायज्ञ
देवघर: विश्व कल्याणार्थ कल्याणपुर राधाकृष्ण धाम में शुक्रवार से श्रीश्री 108 सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुरू हो रहा है. मौके पर जन जागरण के लिए यज्ञ स्थल से कलश यात्र निकाली जायेगी. यह सात बजे सुबह निकल कर शहर के विभिन्न मुहल्ले में भ्रमण करेगी. दल के लौटने के बाद मंडप पूजन व शाम में माता […]
देवघर: विश्व कल्याणार्थ कल्याणपुर राधाकृष्ण धाम में शुक्रवार से श्रीश्री 108 सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुरू हो रहा है. मौके पर जन जागरण के लिए यज्ञ स्थल से कलश यात्र निकाली जायेगी. यह सात बजे सुबह निकल कर शहर के विभिन्न मुहल्ले में भ्रमण करेगी. दल के लौटने के बाद मंडप पूजन व शाम में माता का जागरण किया जायेगा.
इस संबंध में यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यज्ञ के दरम्यान कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 27 अप्रैल सुबह आठ बजे अग्नि मंथन, देव-देवी पुजन, हवन प्रारंभ व शाम सात बजे छऊ नृत्य किया जायेगा.
28 से शाम सात बजे संगीतमय राम कथा शुरू होगा. इसमें कानपुर की कुमारी अनुपमा चतुर्वेदी राम कथा का वाचन करेगी. एक मई से तीन मई तक वाराणसी के धर्मेद्र जी महाराज संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे. 04 मई को कलश विसर्जन के साथ यज्ञ का विधिवत समापन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यादल यज्ञ समिति के संचालक बालक बाबा, अध्यक्ष केशव वर्मा, सचिव दीपक वर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा, देवदत्त रेणु, संजय राव, वार्ड पार्षद सुमन पंडित, अशोक राम, अरविंद कुमार चौधरी आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.