बिरला कैंटिन सेहवाग एलेवन ने 23 रनों से गंगटी को हराया

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली, जसीडीह के सौजन्य से चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए का तीसरा लीग मैच बुधवार को बिरला कैंटिन सेहवाग-11 और यंग स्पोर्टिंग क्लब गंगटी के बीच खेला गया. बिरला कैंटिंग टीम ने 23 रनों से गंगटी टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:02 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली, जसीडीह के सौजन्य से चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए का तीसरा लीग मैच बुधवार को बिरला कैंटिन सेहवाग-11 और यंग स्पोर्टिंग क्लब गंगटी के बीच खेला गया. बिरला कैंटिंग टीम ने 23 रनों से गंगटी टीम को हरा कर मैच जीत लिया. बिरला कैंटिंग टीम के कप्तान बिक्रम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 158 रन बनाया. जवाब में गंगटी टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 135 रनों पर सिमट गयी. आशुतोष ने बल्लेबाजी कर- 32 रन बनाया एवं गेंदबाजी कर दो विकेट लिया. इन्हें मैन आफॅ न मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका अनिल राम और राजेश राम ने निभायी. जबकि उद्घोषक में रंजीत सिंह, शैलेश, बबलू व स्कोरर में मनीष था.

Next Article

Exit mobile version