मवेशी व्यापारियों से 2.95 लाख की लूट

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित बिहार की सीमा जोगिया पहाड़ी के पास अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से 2.95 लाख रुपये लूट लिये. बुधवार को बिहार के जयपुर ओपी थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी अनवर अंसारी, मुबारक अंसारी व अबरार अंसारी मोहनपुर हाट में मवेशी बेचकर बाइक से लौट रहे थे. शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:47 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित बिहार की सीमा जोगिया पहाड़ी के पास अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से 2.95 लाख रुपये लूट लिये.

बुधवार को बिहार के जयपुर ओपी थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी अनवर अंसारी, मुबारक अंसारी व अबरार अंसारी मोहनपुर हाट में मवेशी बेचकर बाइक से लौट रहे थे. शाम में तीन बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने कृषि कॉलेज के अंतिम छोड़ पर व्यापारियों को ओवरटेकर कर पिस्तौल तान दिया. अपराधियों ने जान मारने की धमकी दी तो व्यापारियों ने डर से रुपये निकाल दिये.

इसमें अनवर अंसारी (1,1500) मुबारक अंसारी (95,000) व अबरार अंसारी से (85,000) रुपये लूट लिये. लूट के बाद सभी छह अपराधी मोहनपुर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक पांडेय व मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने घटना स्थल की छानबीन व अपराधियों की तलाश चेकिंग अभियान भी चलाया. लेकिन अपराधियों को सुराग नहीं मिला. घटना के बाद भुक्तभोगियों ने मोहनपुर थाने में छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया है.

जून में लूट के बाद हुई थी हत्या

जयपुर रोड स्थित जून 2014 में ही इसी स्थान पर जयपुर के रहने वाले कलीम अंसारी की बाइक लूटने के बाद अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पायी. जबकि इसी घटना स्थल से कुछ दूरी पर बिहार क्षेत्र में आठ माह पूर्व मोहनपुर एक व्यापारी से लूटपाट की थी.

Next Article

Exit mobile version