क्रिसमस पर प्रकाश की ुओर जाने का संकल्प
फोटो दिनकर के फोल्डर में रजत के नाम सेसंवाददाता, देवघरबिलासी के परम प्रकाशानंद झा पथ स्थित पर्यावरणविद रजत मुखर्जी के आवास में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कैंडिल जला कर की गयी. सभी बच्चों ने बारी-बारी से मोमबत्ती जला कर अंधकार […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में रजत के नाम सेसंवाददाता, देवघरबिलासी के परम प्रकाशानंद झा पथ स्थित पर्यावरणविद रजत मुखर्जी के आवास में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कैंडिल जला कर की गयी. सभी बच्चों ने बारी-बारी से मोमबत्ती जला कर अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर श्री मुखर्जी ने कहा कि दो हजार वर्ष पहले मनुष्य के रूप में प्रभु यीशु हमारे बीच आये. उन्होंने संसार में भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया. सभी बच्चे प्रभु के दिव्य वचन सुन कर निरोग बनें, अपने मां-पिता का नाम रोशन करें. प्रभु का वचन हमारे हृदय में रहे. यही आशीर्वाद देता हूं. मंच संचालन मयूरी कुमारी ने की. इसे सफल बनाने में विप्लव मिश्रा, बॉबी जजवाड़े, बुद्धिनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, टुन्नु खवाड़े, अक्षत, पिंटू, आर्यन, शिवानी, अंबिका, हर्ष, अंजना खवाड़े, अमन शांडिल्य, प्रतिमा मुखर्जी, मीरा देवी, रूमा मिश्रा, ममता कुमारी, रत्ना दास गुप्ता, मोनिका मुखर्जी, संजीव सिंह, आकांक्षा, सुनील राऊत, रौनक आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.